Photo Credit: Hudson Hintze
हर मौसम में है आनंद
सर्दी की मीठी धूप का
रंग है कुछ अनूप
सुबह की गरम चाय का
कुछ अलग है जायका
ठण्ड में सवेरे काम पे जाना
सबसे मुश्किल हमने माना
हर मौसम में है आनंद
गर्मी में ठंडी हवाएं
शीतल हमे बनाये
रात को आसमाँ के नीचे
सुबह बग़ीचे को सींचे
चिड़ियों की चहचहाट के साथ
करते है दिन की शुरुआत
ठंडा शरबत और निम्बू पानी
का गर्मियों में नहीं है कोई सानी
हर मौसम में है आनंद
बारिश की रिमझिम फुहार
प्रकृति का प्रकृति से दुलार
बारिश के पानी में नाव चलाना
घर में पकोड़े बनवाना
छा जाती है हर तरफ हरियाली
जब आती है यह बूँद निराली
हर मौसम में है आनंद
पर कुछ मौसम है जिंदगी में
कभी देखा है ठिठुरती हथेली को
जो अपने की राह में दिल को
मनाये खड़ी है
ऐसी सर्दी मौसम की सर्दी से ठंडी है
कभी देखा है खुद के गुस्से को
जो दिल और दिमाग को
बंद किए खड़ी है
ऐसी गर्मी मौसम की गर्मी से गरम है
कभी देखा है किसी अपने को
जो तुम्हारे लिए पूरा जहाँ
छोड़ के खड़ी है
ऐसी रिमझिम मौसम की बारिश से हसीन है