0
0
Read Time:1 Minute, 13 Second
Photo Credit: Drif Riadh
दूसरे को चाहने से पहले
जो खुद को चाहना सिख लिया
अगर वह मिला तो अच्छा होगा
अगर न मिला तो भी कुछ बुरा न होगा
जियेंगे यह ज़िन्दगी अपने उसूलों पर
कोई खफा न होगा और न कोई खता होगी
जिंदगी बस एक के लिए नहीं
पूरी दुनिया के लिए जियेंगे
हर कोई एक समान होगा
कोई पक्षपात न होगा
हर कोई अपना होगा
कोई एक बस अपना न होगा
ख़ुशी की बस कोई एक वजह न होगी
सब सपनो को पूरा करेंगे
खुदा बस एक में नहीं हर एक इंसान में ढूंढेगे
स्वार्थी में नहीं होगी अपने परिवार के लिए
पूरी दुनिया बस अपना परिवार होगा
कोई रूठेगा नहीं किसी को मानना न पड़ेगा
सुकून की नींद हम लेंगे कोई परेशान न होगा
दूसरे को चाहने से पहले
जो खुद को चाहना सिख लिया
अगर वह मिला तो अच्छा होगा
अगर न मिला तो भी कुछ बुरा न होगा