0 0
Read Time:1 Minute, 31 Second

Photo Credit: Hudson Hintze

 

 

हर मौसम में है आनंद
सर्दी की मीठी धूप का
रंग है कुछ अनूप
सुबह की गरम चाय का
कुछ अलग है जायका
ठण्ड में सवेरे काम पे जाना
सबसे मुश्किल हमने माना

 

 

हर मौसम में है आनंद
गर्मी में ठंडी हवाएं
शीतल हमे बनाये
रात को आसमाँ के नीचे
सुबह बग़ीचे को सींचे
चिड़ियों की चहचहाट के साथ
करते है दिन की शुरुआत
ठंडा शरबत और निम्बू पानी
का गर्मियों में नहीं है कोई सानी

 

 

हर मौसम में है आनंद
बारिश की रिमझिम फुहार
प्रकृति का प्रकृति से दुलार
बारिश के पानी में नाव चलाना
घर में पकोड़े बनवाना
छा जाती है हर तरफ हरियाली
जब आती है यह बूँद निराली

 

 

हर मौसम में है आनंद
पर कुछ मौसम है जिंदगी में
कभी देखा है ठिठुरती हथेली को
जो अपने की राह में दिल को
मनाये खड़ी है
ऐसी सर्दी मौसम की सर्दी से ठंडी है

 

 

कभी देखा है खुद के गुस्से को
जो दिल और दिमाग को
बंद किए खड़ी है
ऐसी गर्मी मौसम की गर्मी से गरम है

 

 

कभी देखा है किसी अपने को
जो तुम्हारे लिए पूरा जहाँ
छोड़ के खड़ी है
ऐसी रिमझिम मौसम की बारिश से हसीन है

 

About Post Author

Sheffali

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share it to the world!
Previous post I am raw and unpolished
Next post INDIA – Heart of the world

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *